IRF रिपोर्ट खारिज कर भारत की अमेरिका को दो टूक
अमेरिका द्वारा एक रिपोर्ट के जरिए भारत पर लगाए गए धार्मिक स्वतंत्रता के आरोपों को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने खरी-खरी सुनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अमेरिका (US) ने भारत पर एक बार फिर धार्मिक स्वतंत्रता ( Religion Freedom) की स्थिति पर सवाल उठाया है। हालांकि, भारत सरकार ने अमेरिका के संघीय आयोग यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसे "प्रेरित नैरेटिव" फैलाने का प्रयास बताया है।
विदेश मंत्रालय ने सुनाई खरी-खरी
यह भी पढ़ें |
Howdy Modi: उर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच समझौता
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा, "हम अमेरिका के आयोग पर अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। यह एक पक्षपाती संगठन है जिसका राजनीतिक एजेंडा है। यह लगातार तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है और भारत के बारे में एक प्रेरित नरेटिव फैलाता है। हम इस दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट को खारिज करते हैं, जो केवल USCIRF को और भी अविश्वसनीय बनाती है। "
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News: कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका ने बढ़ाया मदद का हाथ, मेडिकल सप्लाई की पहली खेप पहुंची भारत
यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम की इस रिपोर्ट में भारत के सेक्शन में लिखा है कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों के खिलाफ हमले भड़काने के लिए गलत सूचना और भ्रामक सूचनाओं का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लेकर इस रिपोर्ट में भारत को "धार्मिक स्वतंत्रता के व्यवस्थित, निरंतर और गंभीर उल्लंघन में शामिल होने के लिए विशेष चिंता का विषय" के तौर पर नामित करने की बात कही है।"
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/