Covid-19 in India: देश में कोरोना से मौत के नये आंकड़े से बढ़ी टेंशन, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। नये मामलों में गिरावट से राहत की खबरें भी हैं लेकिन पिछले 24 घंटे में सामने आये मौत के आंकड़े ने टेंशन बढ़ा दी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। कुछ राज्यों में नये मामलों की संख्या अब भी ज्यादा है। लेकिन देश में कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ मृतकों के बढ़ते आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले मिले हैं। इस दौरान मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1733 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 केस दर्ज किए गए थे।  मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में 70 दिन बाद कोरोना के सबसे सबसे कम केस, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना की ताजा स्थिति 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले- 1,61,386 
कोरोना से मृतकों की संख्या- 1733
कोरोना से ठीक लोगों की संख्या- 2,81,109
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 16,21,603
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,95,11,307
पॉजीटिविटी रेट- 9.26%
कुल वैक्सीनेशन- 167.29 करोड़ 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में कोरोना का प्रकोप बेकाबू , 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, जानिये पूरे आंकड़े










संबंधित समाचार