Covid-19 in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.72 लाख केस, 1008 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटों का हाल

देश में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। कुछ राज्यों में नये मामलों की संख्या अब भी ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 1008 लोगों की मौत हुई जबकि इस दौरान 1.72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,72,433 मामले सामने आये, जो पिछले दिन के मुकाबले 6.8 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान 1008 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में कोरोना के बढ़ते एक्टिव मामले चिंताजनक, जानिये पिछले 24 घंटे के आंकड़े

इससे पहले दिन बुधवार को देश में कोरोना के कुल 1,61,386 नए मामले मिले हैं। बुधवार को कोरोना से 1733 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 केस दर्ज किए गए थे।  मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की ताजा स्थिति 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटों का पूरा हाल

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले- 1,72,433 
कोरोना से मृतकों की संख्या- 1008 
कोरोना से ठीक लोगों की संख्या- 2,59,107 
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 15,33,921 
पॉजीटिविटी रेट- 10.99% 
कुल वैक्सीनेशन- 167.87 करोड़ 










संबंधित समाचार