COVID-19 in India: जानिये पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नये मामले आये सामने, फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। कल मौतों की संख्या में कमी दर्ज होने के बाद फिर यह आंकड़ा 4 हजार से ऊपर पहुंच गया है, जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। जानिये 24 घंटे का हाल

कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों उतार-चढ़ाव जारी है। कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है। हालांकि कल यानि मंगलाव को कारोना से मौतों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज फिर सामने आये कोरोना मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबरें भी चिंताजनक है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख से ज्यादा नए केस सामने जबकि कुल चार हजार से अधिक  मरीजों की मौत हो गई। जबकि पिछले दिन नये मामलों और मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,08,921 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान मौत के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से कुल 4,157 मौतें सामने आयी। इसके साथ ही देश में कुल 2,95,955 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज भी किया गया।

यह भी पढ़ें | COVID-19 News in India: कोरोना का विकराल रूप, टूटे सारे रिकार्ड, 3 लाख 15 हजार के पार पहुंचे नए केस, ताजा आंकड़े

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामले- 2,08,921 
24 घंटे में डिस्चार्ज की संख्या- 2,95,955 
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या-  4,157
कुल कोरोना मामलों की संख्या- 2,71,57,795 
कुल डिस्चार्ज की संख्या- 2,43,50,816 
कुल मृतकों की संख्या- 3,11,388 
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 24,95,591    
कुल वैक्सीनेशन की संख्या- 20,06,62,456 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में बना कोरोना का नया डरावना रिकार्ड, जानिये कितने मामले आये सामने

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,95,955 लोग ठीक हुए हैं। जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,43,50,816 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 3,11,388   हो चुकी है, जबकि एक्टिव मामले 24,95,591   हैं। देश में अब तक कुल 20,06,62,456 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।










संबंधित समाचार