Covid-19 in India: देश में कोरोना संकट बेकाबू, जानिये कितने नए मामले आये सामने, बढ़ा मौत का आंकड़ा
पूरे देश में कोरोना संकट बेकाबू होता दिख रहा है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन, दवाई आदि की कमी इस संकट को और भी ज्यादा बढ़ा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये देश में कोरोना के ताजे आंकड़ों के बारे में
नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। तमाम असप्तालों में भी कोरोना महामारी के बीच बेड, ऑक्सिजन और दवाइयों की किल्लत की जारी है। तेजी से पांव पसारते कोरोना के कारण हालत बेहद गंभीर होते जा रहे है। अब तक बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश के कई नेता भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत की नींद सौ चुके है। ताजा आंकड़ों में एक दिन में संक्रमण के करीब साढ़े तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन आए अब तक के सर्वाधिक नए मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। देश में इन नये मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: कोरोना संक्रमण का संकट बरकरार, जानिये 24 घंटे में कितने मामले आये सामने
पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े
1) 24 घंटों में कुल नये मामलों की संख्या- 3,49,691
2) 24 घंटों में कुल कोरोना संक्रमितों की मौत - 2,767
3) देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या - 1,69,60,172
4) ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या – 1,40,85,110
5) कोरोना संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या- 1,92,311
6) देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या – 26,82,751
7) कोरोना वैक्सीनेशन वाले कुल लोगों की संख्या- 14,09,16,417
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना का कहर, देखिये 24 घंटे का क्या है आंकड़ा
पिछले 24 घंटों की अवधि में देश में कुल 2767 करोना मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों में शुक्रवार से शनिवार के बीच 24 घंटे में 3,46,786 नए मामले सामने आये थे। इस दौरान देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण कुल 2,624 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस अवधि के दौरान कुल 2,19,838 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।