Covid-19 in India: सावधान! फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी, जानिये बीते 24 घंटे का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 के नये मामलों में उछाल (फाइल फोटो)
कोविड-19 के नये मामलों में उछाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोविड-19 के नये मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के साथ कोरोना के नये केसों में उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन बीते 24 में सामने आये नये मामलों में काफी उछाल देखी गई। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ गये। देश में खासकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में नए मामले तेजी की जा रही है, जिससे सभी को सावधान रहने  और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की नितांत जरूरत है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 44 हजार नए मामले सामने आये। इसके साथ कोरोना संक्रमित 555 लोगों की मौत हो गई।  केरल और कर्नाटक में भारी उछाल दर्ज किया गया, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटों का पूरा हाल

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कभी कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कभी अचानक से बढ़ जा रहे हैं। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 555 लोगों ने जान गंवाई है। 

केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में भी 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में कोरोना के बढ़ते एक्टिव मामले चिंताजनक, जानिये पिछले 24 घंटे के आंकड़े

इससे पहले गुरुवार को 43 हजार से कम मामले आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 44 हजार 230 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 555 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42, 360 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 










संबंधित समाचार