विश्‍व कप के लिए विराट की कप्‍तानी में टीम इंडिया का ऐलान, पंत-रायडू हुए बाहर

डीएन ब्यूरो

30 मई से आईसीसी विश्व कप का आगाज होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली है। वहीं विजय शंकर और हार्दिक पांड्या दोनों ही टीम का हिस्सा हैं।

विश्‍व कप की टीम में शामिल खिलाड़ी
विश्‍व कप की टीम में शामिल खिलाड़ी


मुंबई: आईसीसी वनडे विश्‍वकप की शुरुआत ब्रिटेन में अगले माह की 30 तारीख से शुरू होना है। इसके लिए विश्व कप टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल रखी गई है। लेकिन बीसीसीआई ने आठ दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया।

आईसीसी विश्वकप-2019 के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का ऐलान कर दिया गया है। टीम में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को जगह नहीं मिल पाई है। विजय शंकर और केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है।

15 खिलाड़ियों की टीम

1. विराट कोहली (कप्तान)

2. रोहित शर्मा (उप कप्तान)

3. शिखर धवन

यह भी पढ़ें | सेमीफाइनल टिकट के लिए आपस में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

4. केएल राहुल

5. विजय शंकर

6. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

7. केदार जाधव

8. दिनेश कार्तिक

9. युजवेंद्र चहल

10. कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें | अभ्यास मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया तीसरी बार जीत सकती है चैंपियंस ट्राफी

11. भुवनेश्वर कुमार

12. जसप्रीत बुमराह

13. हार्दिक पंड्या

14. मोहम्‍मद शमी

15. रवींद्र जडेजा

गौरतलब है कि इंग्लैंड में ही भारत ने पहला विश्‍वकप जीता था। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में यह विश्वकप जीता गया था। भारत ने 2011 में खुद की मेजबानी में यह खिताब दोबारा अपने नाम किया था।










संबंधित समाचार