भारत ने लिया पुलवामा का बदला, IAF ने LOC पार जाकर ध्वस्त किए कई आतंकी कैंप

डीएन ब्यूरो

भारत ने बीते 14 फरवरी को भारतीय सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। तकरीबन सुबह 3:30 बजे LOC पार करके भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंप पर हमला बोला और उनके कई आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना का यह हमला पूरी तरह से सफल है और आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। दरअसल, सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला और कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया। 

यह भी पढ़ें | पुलवामा आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह बोले- बेकार नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान

बताया जा रहा है  कि सुबह 3 बजे के करीब भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला।  12 मिराज विमानों ने करीब 1000 किलो बम गिराए। सूत्रों ने कहा कि जल्द ही इस ऑपरेशन की जानकारी एयरफोर्स देगा। इस बार पहली बार वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकियों के कैंप को तबाह किया है।

यह भी पढ़ें | पुलवामा हमले में शहीद जवानों की विधवाओं ने राज्यपाल से मांगी इच्छामृत्यु, जानिए क्या है मामला

भारतीय वायुसेना की ओर से स्ट्राइक की खबर इस लिए भी तय मानी जा रही है क्योंकि पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान में घुसा और पेलोड छोड़ा।मंगलवार की सुबह पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी को पार किया है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। 










संबंधित समाचार