आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए सीईओ फोरम की सिफारिशों पर गौर करेंगे भारत, अमेरिका

डीएन ब्यूरो

भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के मकसद से क्या उचित कार्रवाई की जाये, इस संबंध में सीईओ फोरम की सिफारिशों पर दोनों देश गौर करेंगे।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के मकसद से क्या उचित कार्रवाई की जाये, इस संबंध में सीईओ फोरम की सिफारिशों पर दोनों देश गौर करेंगे।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक की अध्यक्षता की।

यह भी पढ़ें | निक्की हेली: भारत की पहली महिला जज होती मेरी मां, लेकिन महिला होने के कारण नहीं दी गई तवज्जो

शुक्रवार को भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों सरकारें ‘‘भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक परिदृश्य और संबंधों को बढ़ाने को उचित कार्रवाई के लिए सीईओ फोरम की सिफारिशों की जांच करेंगी।’’

रायमोंडो यहां फोरम की बैठक और भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद में भाग लेने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आईं थीं। उनके साथ अमेरिकी कंपनियों के 10 सीईओ भी थे।

यह भी पढ़ें | विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज बोलीं- एच1बी वीजा मुद्दे पर अमेरिका के साथ वार्ता जारी

फोरम की पिछली बैठक नवंबर 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित की गई थी। यह प्रमुख क्षेत्रीय विषयों पर संवाद और दोनों अर्थव्यवस्थाओं के पारस्परिक लाभ के लिए निकट सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक मंच है।

सीईओ फोरम की सह-अध्यक्षता टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और लॉकहीड मार्टिन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स टैक्लेट ने की।










संबंधित समाचार