IND vs BAN: कानपुर मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिये Team India के लाभ?
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के शुरुआती तीन दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh के बीच 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच (Last Test Match) खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत मायने रखता है, क्योंकि जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर यह सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेंगी।
अरमानों पर पानी फेर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट नहीं.. 2019 में राजनीति के मैदान में उतरेंगे धोनी, भाजपा से लड़ेंगे चुनाव!
वहीं बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, इंद्र देवता इन दोनों ही टीमों के इन अरमानों पर पानी फेर सकते हैं।
दरअसल, इस मैच के शुरुआती तीन दिनों के दौरान बारिश की संभावना (Rain Prediction)जताई जा रही है, जिससे अगर खेल बाधित होता है तो मैच ड्रा (Match Draw) की तरफ जा सकता है।
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 27 सितंबर को बारिश आने की आशंका करीब 85 फीसदी है। वहीं दूसरे दिन करीब 80 प्रतिशत बारिश हो सकती है, जबकि खेल के तीसरे दिन करीब 60 फीसदी बारिश आने की संभावनाएं जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Sports: अपनी जीत को कायम रखने के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी कोहली की 'विराट' टीम
इसका मतलब साफ है कि मैच के पहले तीन दिन आसमान में खतरे के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, खेल के आखिरी दो दिन बारिश की संभावना काफी कम है, जो फैंस के लिए थोड़ी राहत देने वाली बात है।
मैच ड्रा होने से टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर?
अगर बारिश के कारण यह मैच ड्रा होता है, तो भारतीय टीम को इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। टीम इंडिया इसके बावजूद 1-0 से यह सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी। इसके साथ ही भारत डब्लयूटीसी की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में शीर्ष स्थान पर बना रहेगा। जबकि बांग्लादेश इस सीरीज को 0-1 से गंवा देगी।