विराट कोहली की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में उतरी भारतीय टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में 8 विकेट से भारत को हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
हैमिल्टन: कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में उतरी भारतीय टीम बेहद निराशाजनकर प्रदर्शन करते हुए मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी और उसे आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।
भारत इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। कप्तान विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और इसके बाद 20-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था। विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली लेकिन अपने 200वें वनडे में रोहित को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरेगी विराट सेना, न्यूजीलैंड के साथ होगा महा मुकाबला
A thumping 8-wicket win for New Zealand in the 4th ODI. Series 3-1 with one final ODI left to play #NZvIND pic.twitter.com/quqQzhUDJa
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
भारतीय टीम तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी और 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर ब्रेक से पहले ही मैच समाप्त कर दिया। पूरा वनडे 50 ओवर तक भी नहीं खींच पाया। बोल्ट ने भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके देते हुए 10 ओवर में 21 रन पर पांच विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
यह भी पढ़ें |
शिखर धवन ने ऋषभ पंत की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात
रोहित शर्मा सात, शिखर धवन 13, शुभमन गिल नौ, अंबाटी रायडू जीरो, दिनेश कार्तिक जीरो, केदार जाधव एक रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 16, कुलदीप यादव ने 15 और यजुवेंद्र चहल ने 18 रन बनाकर भारत को 92 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने नाबाद 30 और रॉस टेलर ने नाबाद 37 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 14.4 ओवर में ही सीरीज की सबसे एकतरफा जीत दिला दी। (वार्ता)