IND vs NZ: केएल राहुल के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, जानिए क्या बोले हेड कोच

डीएन ब्यूरो

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर बचाव किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गौतम गंभीर और केएल राहुल
गौतम गंभीर और केएल राहुल


पुणे: भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 24 अक्‍टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाना है। वहीं इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनोओं का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, इस बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केएल राहुल का बचाव किया है। 

गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव 

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। मायने यह रखता है कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान क्या सोचता है। केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेली थी।’ 

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: स्पिनर्स के सामने विराट कोहली हुए एक्सपोज! देखें चौंकाने वाले आंकड़े

गंभीर ने आगे कहा कि केएल राहुल भी ये बात जानते हैं कि उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी है और वो खेल भी सकते हैं। यही वजह है कि टीम उनके साथ हैं। 

केएल राहुल का टेस्ट करियर 

केएल राहुल ने अब तक 53 टेस्ट मैचों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 फिफ्टी जमाई है। राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है, जो उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

राहुल की पिछली 10 टेस्ट पारियां

केएल राहुल पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 335 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके द्वारा लगाया गया एक शतक भी शामिल है, जो उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा वे सिर्फ दो बार ही 50 का आंकड़ा छू सके है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार