Sports News: भारत ने एक रजत सहित जीते तीन कांस्य पदक
भारत की महिला पहलवान साक्षी मालिक को जापान की नाओमी रियुके के हाथों सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 0-2 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। भारत ने इसके साथ ही इस चैंपियनशिप के चौथे दिन शुक्रवार को एक रजत सहित तीन कांस्य पदक जीते।
नई दिल्ली: भारत की महिला पहलवान साक्षी मालिक को जापान की नाओमी रियुके के हाथों सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 0-2 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। भारत ने इसके साथ ही इस चैंपियनशिप के चौथे दिन शुक्रवार को एक रजत सहित तीन कांस्य पदक जीते।
यह भी पढ़ें |
गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें: एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक का डंका, जीत के साथ पक्का किया रजत पदक
यह भी पढ़ें |
Sports News: मैरीकॉम को पद्मविभूषण और सिंधू को पद्मभूषण
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव कुश्ती हाल में खेले गए फाइनल मुकाबले में साक्षी को राउंड रोबिन सिस्टम के तहत 65 किग्रा वर्ग के मुकाबले में नाओमी ने एकतरफा अंदाज में 2-0 से पराजित कर दिया। साक्षी ने सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की नबीरा एसेंबैवा को 5-4 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सकीं। (वार्ता)