इस साल गर्मियों में भारतीय एयरलाइन संचालन करेंगी इतने हजार से अधिक साप्ताहिक घरेलू उड़ानें, पढ़ें ये रिपोर्ट
भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेंगी। यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेंगी। यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था।
विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 26 मार्च से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान 11 एयरलाइन घरेलू सेवाओं का परिचालन करेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा 11,465 साप्ताहिक उड़ानें इंडिगो की होंगी।
यह भी पढ़ें |
जानिए इस साल भारत में कौन से महीने में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़ें मौसम विभाग की ये रिपोर्ट
वर्ष 2022 के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान एयरलाइनों ने कुल 10,085 उड़ानों का परिचालन किया था।
डीजीसीए ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे। अलायंस एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट और विस्तार की उड़ानें शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में कम होंगी।
यह भी पढ़ें |
घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या फरवरी में 56.82 प्रतिशत बढ़कर 1.20 करोड़ हुई
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया 9.45 प्रतिशत अधिक उड़ानों का संचालन करेगी। गो फर्स्ट (पहले गो एयर) 10.65 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी।