वर्जीनिया के गवर्नर बने भारतीय अमेरिकी डॉक्टर बिमलजीत सिंह संधू , जानें उनके बारे में
वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक बिमलजीत सिंह संधू को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रिचमंड (अमेरिका): वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक बिमलजीत सिंह संधू को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है।
संधू ने मंगलवार को ‘वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी’ के बोर्ड के सदस्य के रूप में शपथ ली।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण भव्य समारोह आयोजित न कर पाने से निराश भारतीय-अमेरिकी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी’ का दायित्व स्वास्थ्य प्रणाली, चिकित्सकीय स्कूल, नर्सिंग स्कूल और फार्मेसी स्कूल के संपूर्ण संचालन की देखरेख करना है।
संधू ने रिचमंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जहां तक धन जुटाने और विभिन्न मेडिकल स्कूल और अस्पतालों को रणनीतिक दिशा देने की बात है, तो हम इसके लिए आवश्यक निर्देश देते हैं, ताकि हम इस क्षेत्र में अग्रणी रहें और वर्जीनिया के लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सेवा की सुविधा मिल सके।’’
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से दो महिलाओं को पास रखने और उनका शोषण करने वाली महिला को अब मिली ये बड़ी सजा
पंजाब के फरीदकोट से संबंध रखने वाले संधू वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में निकाय सदस्य के तौर पर 2004 में अमेरिका आए थे।