भारतीय Boxer मंदीप जांगड़ा ने अमेरिका में इंटरकांन्टिनेंटल खिताब जीता

डीएन ब्यूरो

भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने वाशिंगटन के टॉप्पेनिश सिटी में गेरार्डो एसक्विवेल को हराकर अमेरिका स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एनबीए)’ का ‘इंटरकांन्टिनेंटल सुपर फेदरवेट’ खिताब जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंदीप जांगड़ा ने इंटरकांन्टिनेंटल खिताब जीता
मंदीप जांगड़ा ने इंटरकांन्टिनेंटल खिताब जीता


नयी दिल्ली:  भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने वाशिंगटन के टॉप्पेनिश सिटी में गेरार्डो एसक्विवेल को हराकर अमेरिका स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एनबीए)’ का ‘इंटरकांन्टिनेंटल सुपर फेदरवेट’ खिताब जीता।

अपने पेशेवर करियर में अब तक अपराजित रहने वाले 30 साल के जांगड़ा ओलंपिक के पूर्व रजत पदक विजेता रॉय जोन्स जूनियर के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं।

यह भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताई ये ज्ञान की बातें, जानिए क्या हैं ये गुरु मंत्र 

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

उन्हें अमेरिका के मुक्केबाज के खिलाफ शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने पिछले 75 किलोग्राम भार वर्ग को छोड़ कर कम भार वर्ग में उतरना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति की है, जिसने इस पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया। इसमें मेरे कोच, परिवार, प्रशंसक और मेरे साथ खड़े रहने वाले शामिल हैं। मैं यह खिताब अपने देश को समर्पित करता हूं। मैं देश के लिए भविष्य में भी इसी तरह का सम्मान और खिताब हासिल करने की कोशिश करूंगा।’’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम, छाया रहा मध्यम कोहरा

यह भी पढ़ें | सेना प्रमुख जनरल पांडे अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना, जानिए यात्रा का क्या है लक्ष्य

जांगड़ा ने 2021 में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। एसक्विवेल को हराने से पहले जांगड़ा ने अपने छह मुकाबलों में से चार में नॉकआउट जीत दर्ज की है।

जांगड़ा ने अमेच्योर सर्किट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था।

फ्लोरिडा स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एनबीए)’  पेशेवर मुकाबलों के लिए मान्यता प्राप्त संस्था है।










संबंधित समाचार