ICC की बड़ी कारवाई, टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायडू गेंदबाजी से निलंबित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायुडु के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह...
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायुडु के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें |
Sports Feed: अब जून में हो सकेगा आईपीएल के भविष्य का फैसला
बता दें कि 13 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अंबाती रायडू ने दो ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसके दौरान ICC ने रायडू के बॉलिंग एक्शन पर संदेह जताया था। इसके बाद आईसीसी ने रायडू को 14 दिन के भीतर गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन वो समय सीमा में गेंदबाजी एक्शन की जांच नहीं कराई। इसके बाद आईसी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें |
टॉस जीत भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जबरदस्त मुकाबला
आईसीसी के नियम 4.2 के तहत तत्काल प्रभाव से रायडू को निलंबित कर दिया गया है। उनपर यह सस्पेंशन तब तक लागू रहेगा, जब तक वह अपना टेस्ट नहीं देते और उनके बॉलिंग ऐक्शन को वैध नहीं पाया जाता है।