Indian Economy: जानिये वैश्विक एजेंसियों की भारत की सॉवरेन रेटिंग को लेकर क्या बोलें आर्थिक सलाहकार

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि वैश्विक साख मूल्यांकन एजेंसियों को भारत को मौजूदा रेटिंग से कम से कम एक या दो श्रेणी ऊपर की रेटिंग देनी चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि वैश्विक साख मूल्यांकन एजेंसियों को भारत को मौजूदा रेटिंग से कम से कम एक या दो श्रेणी ऊपर की रेटिंग देनी चाहिए।

सान्याल ने कहा कि भारत को दी गई एजेंसियों की रेटिंग ''पूरी तरह से बेतुकी'' है।

यह भी पढ़ें | जानिये भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या सोचता है विश्व बैंक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सान्याल ने कहा, ''सॉवरेन रेटिंग के संदर्भ में, यदि भारत को उचित रेटिंग दी जाए, तो इसे दो नहीं तो कम से कम एक श्रेणी ऊपर होना चाहिए। भारत को निवेश श्रेणी में सबसे नीचे रहने का कोई कारण नहीं है।''

वह सोमवार को यहां 'केयरएज कन्वर्सेशन्स' में बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें | आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये पूंजीगत खर्च बढ़ाने, राजस्व घाटा शून्य पर लाने की जरूरत: विशेषज्ञ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सान्याल ने कहा कि रेटिंग एजेंसियों के ढांचे पर सवाल उठाया जाना चाहिए और भारत को यह एहसास होना चाहिए कि उन्हें आसानी से बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा, ''हमें पश्चिम के नियमों और मानदंडों का पालन क्यों करना चाहिए, जिन्हें बनाने में हमारी कोई भूमिका नहीं थी... जैसे कि कई ऐसे सूचकांक हैं जहां हम 100 स्थान से भी नीचे आते हैं।''










संबंधित समाचार