तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 5-5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी
देश की अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5-5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: देश की अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5-5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है।
यह चालू वर्ष की दूसरी तिमाही की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत से बहुत कम है।
यह भी पढ़ें |
भारत-चीन सीमा पर 4जी कनेक्शन की तैयारी पूरी, जानिये कैसे होगी भारत की अर्थव्यवस्था में मददगार
इक्रा रेटिंग में शोध प्रमुख और मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कोरोना पूर्व के आंकड़ों से तुलना करें तो भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीसरी तिमाही में 11.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है क्योंकि सेवा क्षेत्र में लगातार सुधार आ रहा है। इससे पिछली तिमाही में यह वृद्धि 7.6 प्रतिशत रही थी।
वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कले इंडिया के प्रमुख राहुल बजोरिया ने कहा कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था पांच प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें |
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर
सरकार तीसरी तिमाही के आंकड़े 28 फरवरी को जारी कर सकती है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि चालू वर्ष वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी।