भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अंडर-23 पुरुष टीम के मुख्य कोच को किया नियिक्त, जानिये किसे मिली जिम्मेदारी
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने क्लाइफोर्ड मिरांडा को भारत की अंडर-23 पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने क्लाइफोर्ड मिरांडा को भारत की अंडर-23 पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने नालाप्पन मोहनराज को सहायक कोच, रघुवीर खानवालकर को गोलकीपिंग कोच और गाविन एलियास अरायुजो को फिटनेस कोच नियुक्त करने की सिफारिश भी की।
एआईएफएफ ने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप कतर क्वालीफायर के लिए 28 खिलाड़ियों की संभावित सूची भी जारी की।
यह भी पढ़ें |
राल्टे ने अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के एआईएफएफ की योजना का समर्थन किया, जानिये पूरा अपडेट
तकनीकी समिति की बैठक की अध्यक्षता आई एम विजयन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये की जिसमें पिंकी बोमपाल मागर, हरजिंदर सिंह, अरुण मल्होत्रा, क्लाइमेक्स लारेंस, यूजेनसन लिंग्दोह और सैयद शबीर पाशा ने हिस्सा लिया।
मिरांडा ने मिडफील्डर के तौर पर 2005 से 2014 तक नौ साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने भारत के लिए दो सैफ चैम्पियनशिप, दो नेहरु कप खिताब और एएफसी चैलेंज कप जीता।
मिरांडा पहले भारतीय कोच भी हैं जिन्होंने ओडिशा एफसी का मार्गदर्शन करते हुए सुपर कप की जीत से इंडियन सुपर लीग टीम के साथ एक प्रमुख खिताब जीता।
यह भी पढ़ें |
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने टीम बेहतर प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
एएफसी अंडर-23 एशियाई कप कतर 2024 क्वालीफायर चीन के डालियान में छह से 12 सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे जो अगले साल पेरिस में पुरुष ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफायर के तौर पर भी काम करेगा।
भारतीय टीम 12 अगस्त से भुवनेश्वर में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
भारत को ग्रुप जी में मेजबान चीन, मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।