भारतीय लड़कियों की टीम ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता

डीएन ब्यूरो

भारतीय लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सोमवार को यहां दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस की अंडर-19 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

टेबल टेनिस (फाइल)
टेबल टेनिस (फाइल)


ईटानगर: भारतीय लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सोमवार को यहां दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस की अंडर-19 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय टीम ने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में श्रीलंका को 3-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही जुलाई में दोहा में होने वाली एशियाई युवा चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा जिससे वह भी दोहा में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें | Asian Games: एशियाई खेलों को लेकर जानिये कैसी है भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों की तैयारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मालवीय और नेपाल को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

भारतीय टीम में यशस्विनी घोरपड़े, सुहाना सैनी, तनीशा कोटेचा और जेनिफर वर्गीज शामिल थी जिन्होंने अपने चारों मुकाबले 3-0 से जीते।

यह भी पढ़ें | पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद

भारत ने इसके अलावा लड़कों के अंडर 15 में भी स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भी अपने चारों मुकाबले 3-0 के समान अंतर से जीते। भारतीय टीम में पीबी अभिनंद, प्रियानुज भट्टाचार्य और पुनीत विश्वास शामिल थे।

 










संबंधित समाचार