भारतीय गोल्फर शुभंकर ने स्कॉटिश ओपन में 68 का कार्ड खेला, जानिये खेल की खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने जेनेसिस स्कॉटिश ओपन के पहले दौर में ‘बैक नाइन’ होल में शानदार वापसी करते हुए दो अंडर 68 का कार्ड खेला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा


गुलाने: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने जेनेसिस स्कॉटिश ओपन के पहले दौर में ‘बैक नाइन’ होल में शानदार वापसी करते हुए दो अंडर 68 का कार्ड खेला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘फ्रंट नाइन’ होल में वह एक ओवर के स्कोर पर चल रहे थे लेकिन ‘बैक नाइन’ में वापसी कर पहले दिन संयुक्त 26वें स्थान पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बेल्जियम में शुभंकर शर्मा की ठोस शुरुआत

शुभंकर ने बर्डी से शुरुआत की लेकिन तीसरे और आठवें होल में शॉट ड्राप करने से एक ओवर पर चल रहे थे।

लेकिन बैक नाइन में उन्होंने 13वें, 15वें और 16वें होल में बर्डी की जिससे वह अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें | शीर्ष भारतीय गोल्फर लाहिड़ी संयुक्त 16वें स्थान पर पहुंचे, जानिये उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में










संबंधित समाचार