ब्रिटेन में मादक पदार्थ गिरोह चलाने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति और उसके भतीजे को जेल
ब्रिटेन की एक अदालत ने मादक पदार्थ गिरोह चलाने और इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड प्रांत में 100 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके भतीजे को कुल 32 साल जेल की सजा सुनाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने मादक पदार्थ गिरोह चलाने और इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड प्रांत में 100 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके भतीजे को कुल 32 साल जेल की सजा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लीसेस्टर क्राउन अदालत ने बृहस्पतिवार को कमलजीत सिंह चहल (52) और भिपोन चहल (25) को सजा सुनाई। इनके अलावा गिरोह के आठ अन्य सदस्यों को भी वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौर में भारी मात्रा में कोकीन और हेरोइन की तस्करी करने का दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें |
भारतीय मूल के सरगना को ब्रिटेन में सजा, धनशोधन और तस्करी में दोषी करार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
अदालत ने भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति संदीप जोहल (32) को गिरोह में उसकी भूमिका के लिए 11 साल की सजा सुनाई। अदालत ने गिरोह के सभी 10 लोगों के लिए कुल 100 साल से अधिक की सजा सुनाई।
जांच में पाया गया था कि गिरोह के एक सदस्य ने कोविड महामारी के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के लिए एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया, जिस पर ‘थैंक यू नेशनल हेल्थ सर्विस’ लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें |
International: ब्रिटेन में बुजुर्गों को बनाता था निशाना, अब भारतीय मूल के जालसाज को मिली ये कड़ी सजा