अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को बेटे की हत्या का आरोपी बनाया गया
अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भारतीय मूल के 39 वर्षीय एक व्यक्ति को नौ साल के अपने बेटे को कथित रूप से चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपित किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भारतीय मूल के 39 वर्षीय एक व्यक्ति को नौ साल के अपने बेटे को कथित रूप से चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपित किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मैककिनी पुलिस ने ट्वीट किया कि रविवार को सुब्रमण्यम पोन्नाझाकन को अपने बेटे पर छह जून को चाकू से हमला करने का आरोपी बनाया गया। पुलिस ने कहा कि उसने खुद को भी चाकू मार लिया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
एक बयान के अनुसार पिछले सप्ताह पुलिस को उसके (आरोपी के) एक पड़ोसी ने आपात कॉल कर बताया था कि एक महिला को अपना बेटा में घर में खून से लथपथ बेसुध मिला । जब पुलिस वहां पहुंची तब उसने देखा कि उस महिला का पति खुद पर चाकू से वार कर रहा है तथा बच्चा गैराज में पड़ा था एवं उसके शरीर पर चाकू के वार के कई जख्म थे।
पुलिस के अनुसार बच्चे को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
America: अमेरिका में तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या, जाने पूरा मामला