भारतीय मूल के स्वपन धैर्यवान अमेरिका में टॉल रोड अथॉरिटी के निदेशक नियुक्त

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के टेक्सस प्रांत में फोर्ट बेंड टॉल रोड अथॉरिटी और ग्रांड पार्कवे टॉल रोड अथॉरिटी के निदेशक मंडल में भारतीय मूल के स्वपन धैर्यवान को शामिल किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

अमेरिका टॉल रोड अथॉरिटी
अमेरिका टॉल रोड अथॉरिटी


ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सस प्रांत में फोर्ट बेंड टॉल रोड अथॉरिटी और ग्रांड पार्कवे टॉल रोड अथॉरिटी के निदेशक मंडल में भारतीय मूल के स्वपन धैर्यवान को शामिल किया गया है।

प्रीसिंक्ट थ्री के आयुक्त एंडी मेयर्स ने ग्रांड पार्कवे टॉलवे के निदेशक मंडल में धैर्यवान की नियुक्ति का ऐलान करते हुए कहा कि वह एक प्रमाणित सार्वजनिक लेखाकार हैं और जनता के पैसे की अच्छी देखभाल की अहमियत समझते हैं।

यह भी पढ़ें | America: CSPA की नियमावली में बाइडेन प्रशासन का बड़ा बदलाव, जानिए भारतीयों इससे क्या है फायदा

इस स्वायत्तशासी निकाय के निदेशक के तौर पर 57 वर्षीय धैर्यवान रखरखाव, विस्तार, बजट और आर्थिक प्रभाव से जुडी गतिविधियों की देखरेख करेंगे।

उन्हें भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पिछले साल आयोजित समारोह में ह्यूस्टन स्थित इंडिया कल्चर सेंटर ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था। भारत में शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह 1999 में अमेरिका आ गए थे। यहां पर सार्वजनिक लेखाकार का लाइसेंस लेने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से दो महिलाओं को पास रखने और उनका शोषण करने वाली महिला को अब मिली ये बड़ी सजा










संबंधित समाचार