India in WTC Final: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, WTC फाइनल में किया प्रवेश, ऑस्ट्रेलिया से जंग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 73 रन बना लिये। जारी खेल के बीच टीम इंडिया ने रट दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीण इंडिया WTC फाइनल में पहुंची
टीण इंडिया WTC फाइनल में पहुंची


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन के जारी खेल के बीच टीम इंडिया के लिये बड़ी खुशखबरी है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final) में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड का टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया ने यह कमाल किया है और अब उसकी नज़र इतिहास रचने पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा।

यह भी पढ़ें | INDvsAUS Test: टीम इंडिया को हराकर आस्ट्रेलिया ने एक तीर से साधे दो निशाने, WTC फाइनल के लिए भी क्वालीफाई, जानिये ये अपडेट

दूसरी तरफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 73 रन बना लिये।

पहली पारी में भारत ने 91 रन से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी 18 रन से पीछे है।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट में दिख रहा बड़ा खींचतान, जानिये आज के मैच के ये बड़े अपडेट

लंच के लिए खेल रोके जाते समय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 45 रन और मार्नुस लाबुशेन 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।  दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 59 रन की अटूट साझेदारी कर ली हैं।

भारत को दिन की एकमात्र सफलता रविचंद्रन अश्विन (छह रन) ने मैथ्यू कुहनेमैन (छह) को पगबाधा कर दिलायी।










संबंधित समाचार