भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यहां चेक गणराज्य के डेलिबोर सिवरसिना को सीधे सेटों में हराकर टाम्पेरे ओपन का खिताब जीत लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुमित नागल टाम्पेरे ओपन के चैम्पियन बनें
सुमित नागल टाम्पेरे ओपन के चैम्पियन बनें


टाम्पेरे: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यहां चेक गणराज्य के डेलिबोर सिवरसिना को सीधे सेटों में हराकर टाम्पेरे ओपन का खिताब जीत लिया।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  नागल ने सिवरसिना को 6-4, 7-5 से पराजित किया।

यह भी पढ़ें | चीन, फिनलैंड द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को प्रतिबद्ध

यह नागल का पांच मुकाबलों में चौथा एटीपी चैलेंजर खिताब है। यह उनका साल का दूसरा खिताब है। वह इससे पहले अप्रैल में रोम में गार्डन ओपन चैम्पियन बने थे।

मैच में नागल की शुरुआत खराब रही। उन्होंने अपना पहली सर्विस गंवा दी और वह 0-3 और 1-4 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की और चेक गणराज्य के खिलाड़ी की सर्विस को तीन बार तोडा। बेसलाइन से दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया।

यह भी पढ़ें | आज का इतिहास: फिनलैंड महिलाओं को वोट देने का अधिकार देने वाला बना था पहला यूरोपीय देश

नागल इस लय को दूसरे सेट के शुरुआत में बरकरार रखने में सफल रहे। उन्होंने सिवरसिना की सर्विस को तोड़कर 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिवरसिना ने इसके बाद वापसी की और स्कोर 3-5 और फिर 5-5 किया।

नागल ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सिवरसिना की सर्विस तोड 6-5 की बढ़त बनायी और और फिर आखिरी सेट को जीत कर एक घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम किया।










संबंधित समाचार