भारत की प्रणवी उर्स पर मंडराया कट से चूकने का खतरा, जानिये टूर्नामेंट की ये खास बातें
भारत की प्रणवी उर्स के लिए पदार्पण टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा और वह एपसन टूर की आईओए गोल्फ क्लासिक प्रतियोगिता में कट से चूकने की कगार पर हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लॉन्गवुड: भारत की प्रणवी उर्स के लिए पदार्पण टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा और वह एपसन टूर की आईओए गोल्फ क्लासिक प्रतियोगिता में कट से चूकने की कगार पर हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रणवी लगातार दो दौर में 73 के स्कोर से चार ओवर 146 के कुल स्कोर से संयुक्त 94वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें |
फ्रेंच ओपन: कोरडा को हराकर टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे एलकाराज़
अब अमेरिका को अपना बेस बनाने वाली एक अन्य भारतीय निष्ठा मदान पहले दौर में 72 का स्कोर बनाने के बाद दूसरे दौर में सात होल में दो ओवर का स्कोर बना चुकी हैं। वह तीन ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 84वें स्थान पर हैं लेकिन बाकी बचे होल में कुछ बर्डी लगाकर कट हासिल कर सकती हैं।
कट एक ओवर पर तय किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका: कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अमेरिका को है वास्तविक खतरा