भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम ने एटलेटिको मैड्रिलिनो को हराया, जानिये खेल से जुड़ा पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने स्पेन दौरे में मेड्रिड में खेले गए एक अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 टीम को 2-1 से हराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत के अंडर-17 ने अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 को हराया
भारत के अंडर-17 ने अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 को हराया


नयी दिल्ली: भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने स्पेन दौरे में मेड्रिड में खेले गए एक अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 टीम को 2-1 से हराया।

भारत की अंडर 17 फुटबॉल टीम थाईलैंड में जून में होने वाले एएफसी अंडर 17 एशियाई कप की तैयारियों के लिए इस समय स्पेन में है और वहां अभ्यास मैचों के जरिए अपनी तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें | एशियाई खेलों की तैयारी के तहत जर्मनी और स्पेन का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  खेले गए इस मैच में थंगलसौन गंगटे और लालपेख्लुआ ने भारत के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत में गोल किए। स्थानीय टीम की तरफ से एकमात्र गोल टालोन ने किया।

पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद स्पेन की टीम ने दूसरे हाफ के शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन वह भारत था जिसने पहले बढ़त हासिल की।

यह भी पढ़ें | Hockey: वालेंशिया में पांच देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालेंगे हरमनप्रीत

गंगटे ने कोरोउ के पास पर भारत के लिए पहला गोल किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने इसके बाद फिर से अच्छा मूव बनाया और लालपेख्लुआ को पास दिया जिन्होंने उस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की।










संबंधित समाचार