भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने विश्व युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, जानिये खेल की खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने हाल में समाप्त हुई विश्व युवा ब्रिज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंडर-31 ब्रिज टीम
अंडर-31 ब्रिज टीम


वेल्डोवेन: भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने हाल में समाप्त हुई विश्व युवा ब्रिज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय टीम ने बलगारिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन वह इस मुकाम पर फ्रांस से करीबी अंतर से हार गया। भारतीय टीम ने इसके बाद कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में चीन को 112-104 के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें | तीन देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

भारत अंडर-31 टीम की अगुवाई कोच और गैर खिलाड़ी कप्तान शिबनाथ डे सरकार कर रहे थे जिन्होंने जकार्ता एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक जीता था।

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व तीन जोड़ियों सायंतन कुशारी-साग्निक रॉय, प्रीतम दास-सौविक कर और स्वर्णाशीष चटर्जी-विक चक्रवर्ती ने किया।

यह भी पढ़ें | नीदरलैंड से भारत के लिए साइकिल लेकर आये पीएम नरेंद्र मोदी ..

ब्रिज चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों का भी हिस्सा है। भारतीय सीनियर टीम इससे पहले इस महीने के आखिर में मोरक्को में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगी।










संबंधित समाचार