Indo-Pak: आतंकवाद मुक्त माहौल में ही हो सकती है भारत पाक सामान्य संबंधों की बहाली

डीएन ब्यूरो

भारत ने आज पुन: दोहराया कि पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों की बहाली आतंकवाद के मुक्त माहौल में ही हो सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी


नयी दिल्ली: भारत ने आज पुन: दोहराया कि पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों की बहाली आतंकवाद के मुक्त माहौल में ही हो सकती है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

कज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित एशिया में विश्वास वृद्धि एवं संवाद के लिए सम्मेलन (सीका) की एक बैठक में पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाये जाने पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के जवाब के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए श्री बागची ने कहा, “प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भाग लेने वाली श्रीमती लेखी ने सार्वजनिक रूप से हस्तक्षेप करते हुए जो वक्तव्य दिया उसे आपने देखा है।

मैं इससे अधिक कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि हमने पाकिस्तान की धरती से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।श्री बागची ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा बोले-भारत को अस्थिर करने में जुटा है पाकिस्तान..

यह भी पढ़ें: आखिर भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों होते हैं पेपर लीक: कांग्रेस

लेकिन यह आतंकवाद से मुक्त एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हो सकता है।”कनाडा में पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी जनमत संग्रह को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत विरोधी तत्वों द्वारा कराये जा रहे कथित जनमत संग्रह पर हमारा रुख एकदम स्पष्ट है और इसे कनाडा की सरकार को अवगत करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1100 जगहों पर सजेगा 'छठ मैया' का घाट, केजरीवाल की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें | जानें सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज को क्यों लगाई लताड़?

हमने सार्वजनिक रूप से पहले भी यह जानकारी साझा की थी।उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में कनाडा उच्चायोग और ओटावा में हमारे उच्चायोग के द्वारा कनाडा सरकार के समक्ष ये मुद्दा उठाया है। हम दोनों स्थानों पर यह मुद्दा उठाते रहेंगे।(वार्ता)










संबंधित समाचार