Indore: भावना हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, पार्टी में गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला
इंदौर में हुए भावना हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला

इंदौर: महालक्ष्मी नगर में गोली लगने से हुई भावना सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी भावना को अस्पताल में छोड़कर भोपाल भाग गए थे और वहां से हिमाचल प्रदेश के कसोल पहुंचे। उनकी योजना नेपाल फरार होने की थी, लेकिन पुलिस ने लगातार दबिश देकर उन्हें ग्वालियर और दतिया से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुआ था हत्याकांड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना गुरुवार रात की है, जब महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में पार्टी के दौरान संगीत बजाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान मुकुल यादव ने भावना के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भावना मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी और मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इंदौर आई थी। गोली लगने के बाद आरोपी उसे निजी अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Indore: टैंकर से टकराए ट्रैवलर और बाइक, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
आरोपियों की गिरफ्तारी ऐसे हुई
पुलिस को आरोपियों की आखिरी लोकेशन भोपाल में मिली थी, जिसके बाद उनकी ग्वालियर और दतिया में छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने इन स्थानों पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, पुलिस ने घटना स्थल का फ्लैट किराए पर लेने वाले पीयूष और विख्यात को भी हिरासत में ले लिया था।
ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त थे आरोपी
यह भी पढ़ें |
Breaking News: शेड की छत गिरने से 7 मजदूर दबे
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आशु और मुकुल यादव ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल थे। पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 50 से अधिक एटीएम कार्ड, कई लैपटॉप और 60 से अधिक बैंक खातों की पासबुक जब्त की हैं। इन खातों में लाखों रुपये जमा हैं, जिन पर पुलिस ने रोक लगा दी है।
हत्या के साथ सट्टेबाजी का केस भी दर्ज
पुलिस ने हत्या के अलावा ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में भी अलग से एफआईआर दर्ज की है। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है, और आगे की कार्रवाई जारी है।