एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, लंदन में हुआ लैंड
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से अमेरिका के नेवार्क जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को लंदन में उतारकर उसकी जाँच की गयी।
नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से अमेरिका के नेवार्क जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को लंदन में उतारकर उसकी जाँच की गयी।
#UPDATE Reuters: Air India official says bomb threat on Mumbai-Newark flight was a hoax, plane back in the air https://t.co/EFyvx5rB4x
यह भी पढ़ें | Bomb Threat: विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली किया गया डायवर्ट
— ANI (@ANI) June 27, 2019
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि उड़ान संख्या एआई 191 को गुरुवार को एहतियात के तौर पर लंदन के स्टैंस्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया क्योंकि उसमें बम होने की धमकी मिली थी। हालाँकि प्रवक्ता ने फिलहाल इससे ज्यादा कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें |
एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद को काली सूची में डाला
वहीं, स्टैंस्टेड हवाई अड्डे ने ट्वीट कर बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10.15 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर बाद 2.45 बजे) के करीब हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। एसेक्स पुलिस हवाई अड्डे पर पूरी तरह मुस्तैद थी। विमान को रनवे से दूर एकांत जगह पर ले जाया गया। एयर इंडिया के विमान की पूरी जाँच की जा रही है जबकि स्टैंस्टेड हवाई अड्डे के रनवे पर अब विमानों की आवाजाही सामान्य है। (वार्ता)