Crime in UP: प्रयागराज में दरोगा पर दलित महिला से बलात्कार का आरोप, शिकायत लेकर थाने पहुंची थी पड़िता, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जिले के गंगापार सराय ममरेज थाने के जंघई चौकी प्रभारी पर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


प्रयागराज: जिले के गंगापार सराय ममरेज थाने के जंघई चौकी प्रभारी पर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हंडिया सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला का आरोप है कि जंघई चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पांडेय ने 21 सितंबर को उनके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर थाना सराय ममरेज में आरोपी दरोगा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, दो साल पुराने मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई ये सजा

उन्होंने बताया कि आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला ने सराय ममरेज थाने में दी तहरीर में बताया कि उसे फोन कर कुछ लड़के परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे और वह इस बात की शिकायत के लिए जंघई चौकी प्रभारी के पास प्रार्थना पत्र लेकर गई थी।

तहरीर के मुताबिक, 21 सितंबर को आरोपी दरोगा ने शाम को महिला को चौकी पर बुलाया और फोन करने वाले लड़कों की गिरफ्तारी करने की बात कहकर महिला को एक कार में अपने साथ ले गया और रास्ते में उसने महिला को नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ फिर शर्मशार: छात्रा को अगवा कर बनाया बंधक, 24 घंटे तक गैंगरेप

उन्होंने बताया कि महिला के गंभीर आरोप को देखते हुए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर इस मामले की जांच एसीपी हंडिया सुधीर कुमार को सौंपी है।










संबंधित समाचार