रायबरेली में SP ने दरोगा पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने युवक पर थप्पड़ मारने वाले आरोपी दरोगा पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वायरल वीडियो में दरोगा हिमांशु मलिक
वायरल वीडियो में दरोगा हिमांशु मलिक


रायबरेली: जनपद में एसपी ने युवक से अभद्रता के आरोप में दरोगा को सस्पेंड कर दिया। खुलेआम युवक के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल होते ही मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले की पुलिस विभाग के उप निरीक्षक हिमांशु मलिक से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार जिन्होंने 3 वर्ष पूर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरण के बाद आमद करते हुए विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी। थाना मिल एरिया में तैनाती के दौरान अपनी वर्दी के गुरुर में इनके द्वारा पीड़ितों से बदसलूकी के कई मामले सामने आए। जिसके चलते इनको वहां से स्थानांतरित करते हुए घुरवारा चौकी इंचार्ज का चार्ज दिया गया।

यह भी पढ़ें | Police Transfer in UP: रायबरेली में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

चौकी इंचार्ज ने दीपावली के ठीक 2 दिन पहले फौजी की जमकर पिटाई की। जिस पर मामले ने तूल पकड़ा जिसमें जिले के कई समाजसेवी संगठनों इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी थी। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने इनका स्थानांतरण करते हुए डीह थाने पर उप निरीक्षक पद पर तैनाती दे दी।

लेकिन आज शुक्रवार को उप निरीक्षक हिमांशु मलिक के द्वारा भीड़ में खुलेआम युवक के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल होते ही मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने इनको निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार इमली चौराहे के पास दो बाइकों की आपसी भिड़ंत के दौरान सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी तैनाती डीह थाने में है। जिस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हिमांशु मलिक ने सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें | लखीमपुर: फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने पर JE-AE पर गिरी गाज

जांच के दौरान वहां पर एकत्र ग्रामीणों ने पूरे वाक्य को इनको अवगत कराया। इसके बाद गुस्सा आए उप निरीक्षक ने अपनी वर्दी का गुरुर इस कदर दिखाए की मौके पर मौजूद युवक का गिरेबान पकड़ते हुए उसे गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उप निरीक्षक हिमांशु मलिक को निलंबन  का सर्टिफिकेट दे दिया।

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से ने बताया कि उप निरीक्षक हिमांशु मलिक डीह थाने में है। जिनके खिलाफ  भीड़ के बीच में एक युवक का गिरेबान पकड़ने व मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया हुआ है। जिसको लेकर प्रथम दृष्टिया उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंप दी गई है।










संबंधित समाचार