आर्थिक तंगी से परेशान अनुदेशक ने की आत्महत्या, प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा
सोमवार को प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। युवा हल्लाबोल ने लगाया आरोप, यह आत्महत्या नहीं प्रशासनिक हत्या है। पिछले दिसम्बर माह से ही अनुदेशकों का मानदेय रोक दिए गया है।
बांदा: बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कार्यरत अनुदेशक राजेश कुमार पटेल ने आत्महत्या कर ली थी। पिछले दिसम्बर माह से ही अनुदेशकों का मानदेय अब तक नहीं मिला है। जिससे अनुदेशक राजेश आर्थिक तंगी में चल रहा था। सोमवार को प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 32000 अनुदेशक, अध्यापक और युवा-हल्लाबोल आंदोलन से जुड़े वालंटियर शामिल होंगे।
आत्महत्या नहीं, ये प्रशासनिक हत्या है!
— बेरोजगार Govind Mishra (@_govindmishra) April 13, 2019
इसकी जांच हो व दोषियों पर कार्यवाही हो।वरना प्रदेश भर में युवा हल्लाबोल प्रदर्शन करेगा।#JusticeForRajesh pic.twitter.com/SJqtyRsReI
नहीं लागू किया गया नया शासनादेश
इस संबंध में युवा हल्लाबोल के नेशनल कोऑर्डिनेटर गोविन्द मिश्रा ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं प्रशासनिक हत्या है। जहां एक तरफ प्रदेश भर के हज़ारों अनुदेशक 2017 से मासिक 17,000 रुपये मानदेय संबंधी शासनादेश को लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ वर्तमान में अनुदेशकों को मिल रहा 8,470 का वेतन रोककर सरकार ने अपनी असंवेदनशीलता को दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें |
बांदा: जानलेवा बनी गांव में चकबंदी, किसान ने की आत्महत्या, नाराज किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन
कितनी मौतों के बाद कुंभकर्णी नींंद से जागेगा प्रशासन
युवा-हल्लाबोल आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अनुपम ने ट्वीट किया है कि पिछले चार महीने से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान यूपी के अनुदेशक ने आत्महत्या कर ली। क्या ऐसी दर्दनाक खबरों से सरकार का दिल नही पसीजता? वरना दो साल से हज़ारों अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाकर 17,000 रुपये करने संबंधित शासनादेश अब तक लागू क्यों नही हुआ? कितनी मौतों के बाद असर होगा?
चार महीने से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान यूपी के अनुदेशक ने आत्महत्या कर ली।
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) April 12, 2019
क्या ऐसी दर्दनाक खबरों से सरकार का दिल नही पसीजता? वरना दो साल से हज़ारों अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाकर ₹17,000 करने संबंधित शाषनादेश अब तक लागू क्यों नही हुआ?
कितनी मौतों के बाद असर होगा? pic.twitter.com/xcOTk3ZsAF
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: स्कूलों में तैनात अनुदेशकों का वेतन कटौती के खिलाफ प्रदर्शन
अनुपम ने बताया, सोमवार को प्रदेश भर में राजेश पटेल जी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 32000 अनुदेशक, अध्यापकगण तथा युवा-हल्लाबोल आंदोलन से जुड़े वालंटियर शामिल होंगे।
तीन माह से नहीं मिला मानदेय
गौरतलब है कि बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इसी गांव का राजेश कुमार पटेल (28) पुत्र भइयालाल अनुदेशक पद पर पिछले करीब पांच वर्षों से कार्यरत था। बुधवार देर रात गांव के बाहर बबूल के पेड़ में रस्सी बांधकर उसने फांसी लगा ली थी। मृतक के भाई रामकृष्ण ने बताया कि कि तीन माह से मानदेय न मिलने से राजेश आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा था।