जानिए... IPL सीज़न10 की कुछ दिलचस्प बातें
रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइज़िग पुणे सुपरजायंट्स के बीच महामुकाबला देखने को मिंला। तो वहीं इस मुकाबले में पुणे को एक ऱन से हराकर मुंबई ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको IPL सीज़न10 की कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी है।इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल में दो-दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।
साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान साबित हुए। उनकी कप्तानी में टीम 2013, 2015 और 2017 में चैंपियन बनने में कामयाब रही। तो वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन डेविड वॉर्नर के ने बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने 14 मैचों में 641 बनाए।
यह भी पढ़ें |
इस मामले में सचिन से भी आगे निकले रोहित शर्मा
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कोलकाता के सुनील नरेन के नाम रहा। उन्होंने 15 गेंदों पर 50 रन बनाए। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने लिए, उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट लिए। साथ ही टूर्नामेंट के सबसे वैल्यूबल प्लेयर का ख़िताब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बेन स्टोक्स को मिला।
यह भी पढ़ें |
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को लेकर किया बड़ा खुलासा