बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है। डाइनामाइट न्यूज आज आपको माधुरी दीक्षित की लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें बता रहा है..
माधुरी दीक्षित
माधुरी ने 1986 में फिल्म 'अबोध' और 'स्वाति' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
माधुरी दीक्षित
माधुरी ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर फिल्म 'देवदास' और 'वजूद' में आवाज भी दी है।
माधुरी दीक्षित
कत्थक मास्टर 'बिरजू महराज' जी ने खास तौर से माधुरी के लिए फिल्म देवदास का 'काहे छेड़े' गीत कोरियोग्राफ किया था और उस गीत में माधुरी ने लगभग 30 किलो की ड्रेस पहनी थी।
माधुरी दीक्षित
मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट एम एफ हुसैन माधूरी के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने माधूरी की फिल्म हम आपके हैं कौन 67 बार देखी। इसके अलावा माधुरी की फिल्म ‘आजा नच ले’ के लिए उन्होंने पूरा सिनेमा हॉल बुक करावाया था।
माधुरी दीक्षित
माधुरी एक ट्रेंड 'कत्थक डांसर' हैं। उन्होंने कभी भी एक्टिंग को अपना करियर बनाने के बारे में नहीं साची थी। उनका रुझान माइक्रोबायोलॉजी की की तरफ था।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें