PAK के आतंकी ठिकानों पर अमेरिका का ड्रोन हमला, 5 की मौत
पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ अमेरिका ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को निशाना बनाकर अमेरिका ने अफगानिस्तान सीमा पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ अमेरिका ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान सीमा पर स्थित हक्कानी नेटवर्क पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी। ड्रोन अटैक आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को निशाना बनाकर किया गया।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने ड्रोन के माध्यम से 4 मिसाइलें दागी। ये मिसाईलें अफगानिस्तान-पाक बार्डर पर एक घर को निशाना बनाकर किया गया, जिस घर पर ड्रोन अटैक किया गया, वह घर आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क से जुडे एक लोकल कमांडर का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान में अमेरिका का ड्रोन हमला, अलकायदा का बड़ा आतंकी ढेर
अफगानिस्तान मे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने और शांति कायम रखने के लिये तैनात अमेरिकी सुरक्षाबलों के लिये अशांत पाकिस्तान बॉर्डर के इलाके बड़ी चुनौती हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की लगभग 2400 किमी की सीमा आपस में सटी हुई है। अगस्त महीने के बाद अमेरिकी सुरक्षा बल की ओर से यह दूसरा ड्रोन अटैक है।