लखनऊ: विश्व नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर ऑटो-रिक्शा चालकों ने ली नशा छोड़ने की शपथ
यूपी के लखनऊ में विश्व नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर ऑटो और रिक्शा चालकों ने हमेशा के लिये नशा छोड़ने की शपथ ली।
लखनऊ: आज विश्व नशा उन्मूलन दिवस है। इसी विश्व नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर लखनऊ के चारबाग रेलवें स्टेशन पर रिक्शा और ऑटो चालकों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मौके पर जीआरपी क्षेत्राधिकारी भारत सिंह यादव और जीआरपी एसओ सुशील सिंह मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: लखनऊ- महिला ने लेखपाल पर लगाया रिश्वत मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
जीआरपी अधिकारियों ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के सामनें सभी रिक्शा और ऑटो चालकों को नशे को लेकर जागरूक किया। जीआरपी के एसओ सुशील सिंह ने सभी लोगों से नशें से होने वाले बिमारियों के बारे मे बताया। इसी के साथ उन्होनें अलग-अलग नशें के कारण होने वाली मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे मे भी बताया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ- ‘योगीराज’ में गोरखपुर का दिव्यांग दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर
यह भी पढ़ें |
UP: लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये कैसे हुआ हादसा
जीआरपी अधिकारियों के नशें के बारे मे बताये जाने से कई ऑटो और रिक्शा चालकों ने मौके पर ही हमेशा के लिये नशा छोड़ने की शपथ ली। इस मौके पर जीआरपी अधिकारियों ने बताया की हमारा मकसद नशे से घरों को तबाह होने से बचाना है। साथ ही उन्होनें कहा की कई बार कम शिक्षित होने की वजह से ये लोग नशे के लती हो जाते हैं। जीआरपी अधिकारियों ने कहा समय-समय पर हम ऐसे कार्यक्रम चला कर लोगों से नशा छोड़कर खुशहाल जिंदगी जीने की अपील करते रहते हैं।