भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से संबंधित नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हालिया मामलों पर कड़ा विरोध जताने के लिये विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब करते हुये गंभीर चिंता दर्ज करायी है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से संबंधित नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हालिया मामलों पर कड़ा विरोध जताने के लिये विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब करते हुये गंभीर चिंता दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें: International News- ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान से अपहृत लड़कियों को उनके परिवारों के पास ‘तत्काल सुरक्षित वापस’ भेजने के लिये कहा है।
यह भी पढ़ें |
करतारपुर गलियारे पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बादल
एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय से तालुक्क रखने वाली दो नाबालिग लड़की शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ का 14 जनवरी को अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तान में सिंध के थरपारकर इलाके में उमर गांव की रहने वाली हैं।
Govt Sources: Pakistan has been conveyed grave concerns as expressed amongst various quarters of Indian civil society at such a shocking and deplorable incident involving minor girls from the minority Hindu community in Pakistan. https://t.co/wJ4yqsL7Oo
— ANI (@ANI) January 18, 2020
इसके अलावा एक और अन्य घटना में एक और नाबालिग लड़की महक का 15 जनवरी को सिंध प्रांत के जकोबाबाद जिले से अपहरण कर लिया गया था। इस क्षेत्र में हिन्दू आबादी बहुत ही कम है।
यह भी पढ़ें |
इमरान की फर्जी टिप्पणी को लेकर भारत ने लगायी फटकार
सूत्राें के अनुसार अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले में पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया गया है तथा पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय ने इन घटनाओं को शर्मनाक और घिनौना बताते हुये गंभीर चिंता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: International News- सीनेट में भी चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग
भारत की तरफ से भी इन घटनाओं की कड़ी निंदा की गयी है और नाबालिग लड़कियों को उनके परिवार के पास जल्द से जल्द सुरक्षित वापस करने की मांग की है। (वार्ता)