अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी: मोदी

डीएन ब्यूरो

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों के लिए उन्हें सलाम। हम भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की बहुत सराहना करते हैं।’’

यह भी पढ़ें | कांग्रेस में केंद्र सरकार पर किया पलटवार, मणिपुर हिंसा पर जवाब न देने को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी।’’

प्रधानमंत्री ने उपलब्धि हासिल करने वाली उन महिलाओं का संकलन भी ट्विटर पर साझा किया जिनकी जीवन यात्रा का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया गया था।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को दी सरकार से संबंधित ये खास जानकारी

 










संबंधित समाचार