अमृतपाल के सहयोगी से पूछताछ में हुआ खुलासा, समूह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था: पंजाब पुलिस

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी के पास से बरामद की गयी संवेदनशील सामग्री से संकेत मिलता है कि वे ‘‘देश विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल थे।

अमृतपाल के सहयोगी(फाइल)
अमृतपाल के सहयोगी(फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी के पास से बरामद की गयी संवेदनशील सामग्री से संकेत मिलता है कि वे ‘‘देश विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल थे।

इससे पहले, लुधियाना जिले में खन्ना क्षेत्र की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तेजिंदर सिंह गिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तेजिंदर सिंह गिल से पूछताछ में पुलिस को कुछ संवेदनशील सामग्री मिली है जो इस बात की ओर इंगित करती है कि अमृतपाल की अगुवाई वाला संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था।

यह भी पढ़ें | पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में कट्टरपंथी अमृतपाल की गिरफ्तारी पर कही ये बातें

आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ‘‘ तेजिंदर से पूछताछ के दौरान और उसके मोबाइल विश्लेषण से कई तथ्य सामने आए हैं जो बताते हैं कि वे लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसे वीडियो थे जिनसे पता चलता है कि वे जल्लूपुर खेड़ा के पास गोलियां चलाने का अभ्यास कर रहे थे। कुछ वीडियो फुटेज और तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) का होलोग्राम बनाया है। हथियारों के इस्तेमाल और रख-रखाव से संबंधित कुछ वीडियो भी मिले हैं।’’

आईजीपी गिल ने कहा कि अब तक प्राप्त सबूत इस बात का पुख्ता संकेत देते हैं कि अमृतपाल सिंह का सीमा पार से संबंध था।

यह भी पढ़ें | रात भर अमृतपाल सिंह को पकड़ने में लगी टीम संपर्क में रहे मान, जानिये ये बड़े अपडेट

आईजीपी ने कहा कि इस मामले में अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 30 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के शाहबाद से गिरफ्तार बलजीत कौर ने 19 मार्च को कथित तौर पर अमृतपाल और उसके करीबी पपलप्रीत सिंह को शरण दी थी।

उन्होंने कहा कि कौर, पपलप्रीत को दो साल से अधिक समय से जानती थी।










संबंधित समाचार