IPL-10: मुंबई इंडियंस से उसके घर में निपटेगी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम
आईपीएल के 10वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस बीच दूसरा मैच खेला जायेगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
मुंबई: आईपीएल 2017 में लगातार पांच मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस का सामना आज उसके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। मुंबई की टीम पुणे के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद लगातार पांच मैच जीत चुकी है और दिल्ली के लिए मुंबई को उसके घर में मात देना इतना आसान नहीं होगा। मुंबई टीम ने इस सत्र में लगातार पांच जीत दर्ज की हैं और उसके खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स संघर्ष कर रही है और उसने पांच में से दो ही मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
सबसे अच्छी बात यह है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह निर्भर नहीं है और सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में जरूर मुंबई को चिंता होगी क्योंकि अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उम्मीद है कि मलिंगा की जगह टिम साउदी को अगले मुकाबले में जगह दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
IPL 10- जीत के लिए मैदान पर उतरेगी दिल्ली, RCB से मुकाबला
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंसः पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लिनेगन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें |
जहीर खान: पंजाब के खिलाफ टीम ने की अच्छी शुरुआत
दिल्ली डेयरडेविल्सः संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एंजलो मैथ्यूज, क्रिस मोरिस, जयंत यादव, पैट कमिंस, जहीर खान, अमित मिश्रा।