IPL 2023: बड़ा बयान, रोमांचक मैच जीतने के बाद जानिये क्या बोले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बेहद ही रोमांचक मैच में एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान कृणाल पंड्या ने कहा कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थिति से जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बेहद ही रोमांचक मैच में एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान कृणाल पंड्या ने कहा कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थिति से जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास है।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद रिंकू सिंह की 33 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी के बावजूद केकेआर की पारी को सात विकेट पर 175 रन पर रोक दिया।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: ‘प्लेऑफ’ की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे केकेआर और पंजाब किंग्स
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैच के बाद पुरस्कार समारोह कृणाल ने कहा, ‘‘ इस जीत से बहुत खुश हू। हमने कभी हार नहीं मानी थी। एक समय वे एक विकेट पर 61 रन के साथ अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमें पता था कि दो-तीन कड़े ओवरों से मैच का रूख बदल सकता है। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी।’’
रिंकू सिंह की आक्रामक पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ इस सत्र में रिंकू विशेष खिलाड़ी रहे है। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते है। वह बहुत खास बल्लेबाज है। हम आखिरी ओवरों में एक बार में एक गेंद की बारे में सोच रहे थे।’’
यह भी पढ़ें |
IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ अपना अभियान पटरी पर लाने उतरेगा केकेआर, जानिये मैच की खास बातें
लखनऊ को पिछले मैच में आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने यादगार जीत दिलाई थी लेकिन कृणाल ने इस बार यश ठाकुर पर भरोसा किया।
इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मोहसिन पिछले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी और मोहसिन की जगह यश को गेंद थी। यश ने अपने शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी।’’