IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइ्र (एसीयू) को जानकारी दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आईपीएल के पिछले मैच में भारी पैसा हारने के बाद उनकी टीम की अंदरूनी जानकारी के लिये उनसे संपर्क किया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइ्र (एसीयू) को जानकारी दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आईपीएल के पिछले मैच में भारी पैसा हारने के बाद उनकी टीम की अंदरूनी जानकारी के लिये उनसे संपर्क किया था ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिराज ने फोन आने के बाद तुरंत एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दी ।
यह भी पढ़ें |
IPL 2021: जानिए अब कब होंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने दी जानकारी
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘जिसने सिराज से संपर्क किया वह सटोरिया नहीं था । वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवा दिया था इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये सिराज से संपर्क किया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी । उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और विस्तार से जानकारी का इंतजार है ।’’
यह भी पढ़ें |
IPL 2021: आईपीएल के दोबारा शुरू होने की तारीख आई सामने, इस दिन खेला जाएगा फाइनल