IPL 2024: सुनील गावस्कर ने रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ में कह डाली ये बातें

डीएन ब्यूरो

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुये कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका डेब्यू प्रभावशाली था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर


चेन्नई: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण के उदघाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुये कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका डेब्यू प्रभावशाली था।

आरसीबी पर छह विकेट से जीत की रुतुराज को बधाई देते हुये गावस्कर ने कहा “एक कप्तान के तौर पर आपका डेब्यू काफी अहम हो जाता है। आप जीत के साथ अपने कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और वैसा ही हुआ।"

यह भी पढ़ें | IPL 2024: IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च होगी ,जानिए पूरा शेड्यूल

मैच के दौरान गेंदबाजी में चतुराई से किया गया बदलाव प्रभावशाली था। जिस तरह से उन्होंने मुस्तफिजुर का इस्तेमाल किया वह बिल्कुल अद्भुत था। उन्होंने अंतिम ओवर के लिए दीपक चाहर की बजाय तुषार देशपांडे पर भरोसा बनाए रखा।

सुनील गावस्कर ने कहा लगता है कि यह किसी अन्य गेंदबाज का उपयोग करने का अवसर था, लेकिन वह फिर भी तुषार देशपांडे पर अड़ा रहा, और देशपांडे ने शानदार अंतिम ओवर के साथ जवाब दिया। तो मुझे लगता है कि कप्तानी सबसे प्रभावशाली थी।”

यह भी पढ़ें | जानिये महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा










संबंधित समाचार