IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस को भी मिली मोटी रकम
सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेद्दा: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हो रही है। ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नया इतिहास रचते हुए आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
श्रेयस अय्यर को भी मिली मोटी रकम
पंत के अलावा श्रेयस अय्यर भी इस नीलामी में सुर्खियां बटोरने में सफल रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की दूसरी बड़ी बोली लगाते हुए 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। माना जा रहा है कि अय्यर पंजाब के नए कप्तान हो सकते हैं। इन दोनों खिलाडियों से पहले मिचेल स्टार्क लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें केकेआर ने पिछले साल 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, अब इस मामले में पंत और श्रेयस ने बाजी मार ली है।
इन दोनों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में वापसी कराई है।
इन दोनों खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा
यह भी पढ़ें |
IPL 2025 LSG Vs MI: मुंबई इंडियंस को धूल चटाने के लिए तेज़ गेंदबाज की होगी LSG में एंट्री, जानिए LSG Vs MI की पूरी अपडेट
चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करते हुए 18 करोड़ रुपये में वापस टीम में शामिल किया। जबकि पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा।
बटलर और सिराज पर GT ने जताया भरोसा
इसके अलावा गुजरात ने खरीदा जोस बटलर को 15.75 करोड़ में खरीदा। फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
स्टार्क को हुआ नुकसान
पिछले साल सबसे महंगे बिकने वाले मिचेल स्टार्क को दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऐसे में स्टार्क को 13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Sports: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, कहा वो एक...
वहीं, लियाम लिविंगस्टन 8.75 करोड़ रुपये में RCB पहुंच गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर को 7 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है। कगिसो रबाडा 10.75 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स में शामिल हो गए हैं।
नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर
इस बार की नीलामी में भारत और अन्य देशों से कुल 577 खिलाड़ी शामिल हैं। इससे पहले, टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया था।