IPL 2025 GT Vs MI: कौन खोलेगा जीत का खाता, क्या गुजरात का पलड़ा है भारी या मुंबई इंडियंस देगी मात

डीएन ब्यूरो

आईपीएल 2025 में रोमांच अपने चरम पर है, कल के हाई वोल्टेज मुकाबले के बाद, जानिए आज किसका पलड़ा है भारी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

GT Vs MI
GT Vs MI


अहमदाबाद: आईपीएल 2025 में रोमांच अपने चरम पर है। कल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रच दिया, और आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच ज़बरदस्त टक्कर होने वाली है। आइए आपको पूरे अपडेट्स देते हैं।

कल का हाई-वोल्टेज मुकाबला

शुरुआत करते हैं कल के हाई-वोल्टेज मुकाबले से, जहां 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में मात दे दी। इस जीत के साथ RCB ने न केवल इतिहास रचा बल्कि चेन्नई के किले को भी भेद दिया। रजत पाटीदार की कप्तानी में बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीएसके को 50 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस

अब नज़र डालते हैं आज के मुकाबले पर, जिसमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया था। मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था, जबकि गुजरात को पंजाब किंग्स ने मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें आज पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी।

यह भी पढ़ें | IPL 2025 MI Vs KKR: मुंबई को घर में हराना कोलकाता के लिए होगा मुश्किल, मैच से पहले जानिए मैच के बारे में सबकुछ

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहाँ चौके-छक्कों की बारिश होती है, लेकिन भागकर रन बनाना भी अहम हो जाता है। पिछले मैच में पंजाब ने यहाँ 243 रन बनाए थे और गुजरात ने भी 232 रन तक का पीछा किया था। अगर आंकड़ों की बात करें, तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 57% मौकों पर जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 43% बार सफलता पाई है। पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन रहता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

हेड टू हेड

अगर दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों की बात करें, तो पिछले 5 मैचों में गुजरात टाइटंस ने 3 बार बाज़ी मारी है, जबकि मुंबई इंडियंस को 2 बार जीत मिली है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो गुजरात ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से गुजरात की टीम थोड़ा आगे नज़र आ रही है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

यह भी पढ़ें | IPL 2025: "कई चीजें बदल गई हैं, लेकिन मानसिकता नहीं बदली", देखिए क्या बोले Rohit Sharma

अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर: गुजरात टाइटंस की संभावित टीम में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, साईं किशोर, राशिद खान, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। 

वहीं मुंबई इंडियंस की संभावित टीम में रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर हो सकते हैं।

कल दो रोमांचक मैच

आईपीएल 2025 के अगले मुकाबलों की बात करें तो कल दो रोमांचक मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, जबकि दूसरा बड़ा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इन मैचों में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 

तो क्रिकेट फैंस, आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। देखना होगा कि कौन सी टीम अपना खाता खोलने में सफल होती है।  










संबंधित समाचार