IPL 2025 Retention: सभी फ्रेंचाइजी आज जारी करेंगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, इन पर रहेंगी निगाहें

डीएन ब्यूरो

आईपीएल 2025 के लिए गुरुवार को सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। इनमें कई खिलाड़ियों के नामों को लेकर चर्चा तेज है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा और एमएस धोनी
रोहित शर्मा और एमएस धोनी


रियाद: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18वें सीजन के लिए नवंबर के आखिर में मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होना है। वहीं इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों को आज अपने-अपने स्क्वॉड में से रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का घोषणा करनी है, बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेंशन के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन तय की थी। ऐसे में आज फैंस का एक बड़ा इंतजार भी खत्म होने वाला है। 

इन खिलाड़ियों पर टिकी निगाहें 

इस रिटेंशन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों के नामों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में कौन सी टीमें कितने और किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसकी ऑफिशियल जानकारी 31 अक्टूबर की शाम को ही सामने आएगी। 

आईपीएल 2025 रिटेंशन से जुड़े अहम सवाल

1. आईपीएल 2025 का रिटेंशन का शुरू होने का समय? 

यह भी पढ़ें | कैरेबियाई दौरे पर दूसरे मुकाबले में आज विंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया

आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन प्रकिया 31 अक्टूबर यानी आज शाम 4.30 बजे से शुरू होगी। 

2. कहां देखें आईपीएल रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट?

स्टार स्पोटर्स नेटवर्क परआईपीएल रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट देखने को मिलेगा।

3. आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Sports News: हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं: रोहित

रिटेंशन के नियम

एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को राइट टू मैच (RTM) विकल्प के जरिए सभी अपने बेड़े में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा सभी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। इस रिटेन में अनकैप्ड खिलाड़ियों को रीटेन करने का ऑप्शन दिया गया है, जिसके तहत सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Players) को रिटेन कर सकती हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार